डी.ए.वी. कॉलेज, बठिण्डा में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

0
319

बठिंडा, अनिल कुमार

डी.ए.वी. कॉलेज, बठिण्डा के स्नातकोत्तर गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस हेतु पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साईंस एण्ड टेक्नोलजी, एनसीएसटीसी और डीएसटी द्वारा प्रायोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बठिण्डा क्षेत्र के स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आरम्भ गणित विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल सिंगला द्वारा प्राचार्य डॉ. राजीव शर्मा व सभी स्कूलों से आए प्रतिभागियों का स्वागत कर किया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच चरणों को पार करके श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, बठिण्डा की टीम ने प्रथम स्थान और आर.बी.डी. ए.वी. सी.सै. स्कूल, बठिण्डा की टीम ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। एस.एस.डी. पब्लिक सी.सै. स्कूल और एस.एस.डी. मोतीराम कन्या महाविद्यालय की टीमों को प्रतिभागी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. राजीव शर्मा ने विजित टीमों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की उत्सुकता को देखकर उन्हें प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु गणित विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल सिंगला व संकाय सदस्यों प्रो. मुनीष, प्रो. राजवीर, प्रो. प्रिया, प्रो. अमित व प्रो. कंचन की अनुशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्कूलों व कॉलेजों के मध्य अच्छे सम्पर्क स्थापित होते है और बच्चों में आत्मविश्वास भी पैदा होता है उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों के सामान्य ज्ञान में ब-सजय़ौतरी होती है और बौद्धिक क्ष्मता का विकास होता हैं। मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजवीर द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here