सोमवार देर शाम को गांव सिधाणा में हुई वारदात, पुलिस कर्मी का गला घोंटा, तो दूसरे कर्मचारी राइफल छीने की कोशिश
थाना पुलिस ने आरोपित भाइयों समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की शुरू
बठिंडा, धीरज । गांव सेलबराह की नशा रोकू कमेटी की तरफ से शक के आधार पर पकड़े गए पांच युवकों ने पुलिस टीम पर हमलाकर उनकी गाड़ी से छलांग लगाकर फरार हो गए। इस दौरान आरोपित युवकों ने पुलिस गाड़ी में बैठे एक पुलिस कर्मी का गला दबा लिया, तो दूसरे पुलिस कर्मी से उसकी राइफल छीने की कोशिश की। जिसके बाद वह पुलिस की गाड़ी का दरवाजा खाेलकर मौके से फरार हो गए। मामले में अब पुलिस ने दो सगे भाइयों व तीन अज्ञात समेत कुल पांच लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना फूल के इंचार्ज व इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि बीती 21 अगस्त की देर शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव सेलबराह की नशा रोकू कमेटी ने कुछ अज्ञात युवकों को शक के आधार रोककर अपनी हिरासत में लिया हुआ है और वह हंगामा कर रहे है। इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के मुताबिक वह दो पुलिस मुलाजिमों को अपने साथ लेकर गांव सेलबराह पहुंचे और कमेटी की तरफ से पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से नशीला पदार्थ तो बरामद नहीं हुआ, लेकिन उनके पास तेजधार हथियार बरामद हुए। जिसके बाद उन्होंने पांचों युवकों को पुलिस की गाड़ी में बिठा लिया और पूछताछ करने के लिए वह थाने लेकर आने लगे। जब वह गांव सिधाणा की नहर पटरी के पास पहुंचे, तो पीछे बैठे आरोपितों में से एक आरोपित ने अपने हाथों से एक पुलिस कर्मी का गला घोंट लिया, तो दूसरे पुलिस मुलाजिम से सरकारी राइफल छीने की कोशिश की। जब उन्होंने आरोपितों के चुंगल से अपने पुलिस मुलाजिमों को छुड़वाने की कोशिश की, तो उक्त लोग गाड़ी का दरवाजा खाेलकर मौके से फरार हो गए। रात का अंधेरा होने के कारण वह नहर के किनारे बनी झाड़ियों में छिपकर भगाने में सफल रहे। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी थाने में दी और पुलिस फोर्स बुलाकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक उनके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। इंस्पेक्टर कृष्णा सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उक्त लोग अपराधिक छीवी वाले है। उनपर पहले भी मामले दर्ज है। इसके चलते पुलिस ने आरोपित अमनदीप सिंह, उसके भाई अमरीक सिंह निवासी गांव सिधाणा और तीन अज्ञात युवकों समेत पांच पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।