पंजाब के कई जिलों में बारिश, 26 अगस्त तक बादल छाए रहने व बूंदाबांदी के आसार

0
148

चंडीगढ़ । पंजाब में मानसून का बरसना जारी है। मंगलवार काे भी कई जिलों में मंगलवार को भी वर्षा हुई। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार गुरदासपुर में 36 मिलीमीटर, एसबीएस नगर में 14 मिलीमीटर, रोपड़ में 14 मिलीमीटर, फतेहगढ़ साहिब में 26 मिलीमीटर, पटियाना में 5.2 मिलीमीटर, चंडीगढ़ में 1.1 मिलीमीटर, पठानकोट में 27.2 मिलीमीटर व लुधियाना में 18.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

वर्षा वाले जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जबकि अन्य जिलों में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हालांकि इसका प्रभाव बहुत अधिक नहीं होगा। इसके चलते पंजाब में 26 अगस्त तक बादल छाएं रहने, बूंदाबांदी, गरज के साथ छींटे पड़ने व कहीं कहीं सामान्य से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here