चंडीगढ़ । पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले मामले में नामजद आरोपियों के सीज बैंक लॉकरों से 4 किलो सोने के आभूषण जब्त किए हैं। इनकी कीमत करीब 2.12 करोड़ रुपए है।
एजेंसी के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, टीम ने 4 सितंबर को लुधियाना में सीज बैंक लॉकरों के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी ली।
इससे पहले ईडी ने 24 अगस्त को भारत भूषण आशु और उनके सहयोगियों के लुधियाना, मोहाली, नवांशहर, जालंधर और अमृतसर में 25 स्थानों पर रेड की थी। इस दौरान 6.5 करोड़ जब्त किए थे। वहीं बैंक लॉकरों को फ्रीज किया गया था। अब इस मामले में जब्त और फ्रीज रकम कुल 8.6 करोड़ हो गई।
आय से अधिक संपत्ति पाने के लिए विभाग में किया हेरफेर
जांच एजेंसी को शक है कि आशु और उसके साथियों ने विभाग में हेरफेर कर आय से अधिक संपत्ति बनाई है। इसको लेकर विभाग की टीमों द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बरामद हुए सोने का हिसाब लेने के लिए विभाग आरोपियों को जल्द नोटिस कर रहा है।
पंजाब के चर्चित ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आशु के खिलाफ 16 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया था। फिर 22 अगस्त 2022 को आशु को सैलून से गिरफ्तार किया गया। करीब 8 दिन विजिलेंस रिमांड के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी पटियाला जेल भेजा गया। इसके बाद जिला अदालत ने आशु की जमानत याचिका को खारिज किया तो उन्होंने पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई।