बठिंडा में अकाली दल व कांग्रेसियों में झड़प, चली गोलियां

0
273

अकाली दल के पूर्व एमसी हरजिंदर टोनी तथा उनके बेटे जॉयदीप ने लगाए कांग्रेसी एमसी संजय बिस्वाल पर आरोप
संजय बिस्वाल ने कहा, सीसीटीवी कैमरे में हो जाएगा साफ, पुलिस द्वारा जांच शुरू
मनप्रीत बादल तथा उसकी टीम द्वारा किया जा रहा माहौल खराब करने का प्रयास: सरूप चंद सिंगला

बठिंडा, धीरज गर्ग 

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान हो गया तथा समस्त उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गई, जो 10 मार्च को कईयों की किस्मत खोलेगी व कईयों की किस्मत बंद करेगी। इस बीच विधानसभा हलका बठिंडा शहरी में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब नरूआणा रोड पर अकाली दल तथा कांग्रेसी समर्थक आपस में भिड़ गए, इस दौरान फायरिंग चलने की भी जानकारी प्राप्त हुई है, हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पूर्व अकाली एमसी हरजिंदर सिंह टोनी ने कांग्रेसी एमसी संजय बिस्वाल पर उक्त आरोप लगाए तथा थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई, वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बठिंडा से शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार तथा पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने इसे निंदनीय घटना करार देते हुए कहा कि मनप्रीत सिंह बादल तथा उसकी टीम द्वारा बठिंडा का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जिनके खिलाफ चुनाव कमीशन को शिकायत दी गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव कमीशन द्वारा उक्त मामले में जल्द कार्रवाई की जाए। मामले की जानकारी देते हुए हरजिंदर सिंह टोनी ने बताया कि वह पूर्व अकाली एमसी है और अपने बेटे जॉयदीप तथा समर्थकों सहित नरूआणा रोड पर खड़े थे। इस दौरान कांग्रेसी समर्थक वोट खरीदने का प्रयास कर रहे थे, जिनको रोका गया, तो कांग्रेसी समर्थकों द्वारा उन पर हमला कर दिया गया। टोनी ने बताया कि आरोपी बठिंडा से बाहर के थे तथा उनकी अगुवाई कांग्रेसी एमसी संजय बिस्वाल कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास हथियार भी थे, जिनमें से एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी में से असला उठाकर उन पर दो बार फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि किसी तरह उन्होंने गाड़ी से उतर कर भागते हुए अपनी जान बचाई, जबकि गाड़ी में उनका बेटा जॉयदीप बैठा था और आरोपियों द्वारा उस पर फायरिंग की गई। टोनी ने कहा कि चुनाव में इस तरह माहौल खराब करना अच्छी बात नहीं है और बच्चे पर हमला करना कोई बड़ी बहादुरी वाली बात नहीं है। उक्त हमले दौरान टोनी की गाड़ी को नुकसान हुआ है, वहीं हरजिंदर टोनी द्वारा थाना कैनाल कालोनी पुलिस को लिखित शिकायत दे दी गई है। इस मामले बाबत शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार तथा पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है और वह तो पहले से ही चुनाव कमीशन को आगाह करते आ रहे हैं कि मनप्रीत सिंह बादल तथा उसकी टीम द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी तरफ संजय बिस्वाल ने कहा कि जहां वारदात हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तथा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं। मामले बाबत थाना कैनाल कॉलोनी के एसएचओ ने कहा कि उनको अकाली एमसी हरजिंदर टोनी द्वारा शिकायत दी गई है और उनके द्वारा गहराई से मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here