मिशन तंदुरुस्त के तहत जागरूकता वैन के जरिए की गई खाद्य पदार्थों की जांच

0
285
नीरज मंगला बरनाला।
पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए मिशन तंदुरुस्त को लाकडाउन के बाद जारी रखते हुए लोगों को खाने पीने की चीजों की जांच संबंधी और शुद्ध चीजें लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार द्वारा एफ एस एस एस आई के सहयोग से पंजाब के विभिन्न शहरों में एक जागरूकता वैन जिसको आधुनिक मशीनों से लैस किया गया जिसमें खाद्य पदार्थो की जांच मौके पर ही की जाती है भेजा गया जिसके तहत एक जागरूकता वैन आज तपा में पहुंची जिसमें शहर वासियों ने कई तरह के खाद्य पदार्थों की जांच करवाई इस अवसर पर फूड सेफ्टी अफसर जसविंदर सिंह और वैन के इंचार्ज बच्चितर सिंह ने बताया कि सेहत मंत्री बलवीर सिंह के दिशा निर्देश पर इस वैन को आज तपा में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए लाया गया है जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ की जांच और उसकी गुणवत्ता चैक करवा सकता है जिसके लिए सरकार द्वारा 50 रूपए फीस रखी है और जिसकी रिपोर्ट कुछ समय बाद दे दी जाती है उन्होंने बताया कि आज तपा में कुल 10 के करीब खाद्य पदार्थों जैसे खोया, पनीर, जूस और अन्य की जांच की गई और इन सभी की रिपोर्ट फूड सेफ्टी के मापदंड के तहत सही पाई गई  इस अवसर मक्खन सिंह, अजय कुमार मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here