विवादों में हनीप्रीत. डेरे में बनाई जा रही कलश जैसी रिहायश; हाईकोर्ट में धार्मिक भावनाएं आहत करने की याचिका

0
87

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत एक बार फिर विवादों में फंस गई है। हनीप्रीत से जुड़ा यह विवाद डेरे में बनाई जा रही उसकी रिहायश को लेकर खड़ा हुआ है। इस संबंध में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महावीर एनक्लेव के रहने वाले 50 वर्षीय संजय झा द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

दरअसल, डेरे में राम रहीम की रिहायश को गिराकर कलश के आकार की नई इमारत बनाई जा रही है। इस इमारत में हनीप्रीत रहेगी, लेकिन इमारत को कलश का आकार देने के चलते यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। दायर याचिका के अनुसार, कलश के आकार की इमारत बनाना हिन्दू भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार, पवित्र कलश को सभी देवी-देवताओं का रूहानी निवास माना गया है।ॉ

दायर याचिका में कहा गया है कि क्लश आकार एक पवित्रता का प्रतीक है, लेकिन राम रहीम पर रेप और हत्या के दोष हैं। ऐसे में डेरा सिरसा में इमारत को क्लश का आकार दिया जाना ठीक नहीं है। याचिका में इस प्रकार के बदलाव को सबूत नष्ट करना भी करार दिया गया है, क्योंकि पुरानी इमारत अगस्त 2017 की पंचकूला हिंसा की साजिश रचने वालों के खिलाफ दर्ज FIR का हिस्सा है। यह हिंसा पंचकूला की CBI अदालत द्वारा डेरा मुखी राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई थी।

आरोप हैं कि नई इमारत का निर्माण डेरा सच्चा सौदा के ट्रस्ट बोर्ड की चेयरमैन हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने अपनी रिहायश के लिए की है। याचिका में कलश के आकार के अवैध और विवादास्पद निर्माण को रोकने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here