वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना 5 जनवरी को : सहायक जिला मतदाता अफ़सर

0
239

धीरज गर्ग, बठिंडा
सहायक जिला मतदाता अफ़सर -कम -एडीसी(विकास) परमवीर सिंह ने बताया कि राज्य चयन कमीशन पंजाब चंडीगढ़ द्वारा नगर निगम, नगर कौंसिल भुच्चो मंडी, गोनियाना, संगत, मोड़ मंडी, कोटफत्ता, रामां मंडी और नगर पंचायतें कोटशमीर, नथाना, लहरा मोहब्बत, भगता भाईका, कोठागुरू, महराज, मलूका, भाई रूपा की वोटर सूची की सुधाई करवाने के लिए शड्यूल जारी किया गया है। यह सुधाई विधान सभा की वोटर सूचियों के आधार पर वार्ड वाइज़ की जाएगी। सहायक जिला मतदाता अफ़सर ने बताया कि जारी शड्यूल अनुसार 9 दिसंबर 2020 तक वोटर सूचियों की तैयारी, 10 दिसंबर को वोटर सूचियों की प्राथमिक प्रकाशना, 16 दिसंबर तक दावे और ऐतराज़ और 23 दिसंबर तक ऐतराज़ों के निपटारे करने बाद 5 जनवरी 2021 को वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना की जानी है। वोटर सूचियों की सुधाई योग्यता तारीख़ 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जानी है। सहायक जिला मतदाता अफ़सर परमवीर सिंह ने सबंधित अधिकारियों को हिदायत करते कहा कि इस संबंधित निधारित प्रोफ ार्मे में अपने अधिकार क्षेत्र में आती नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायत की वार्ड वाईज वोटों की जांच करवा कर और सूचना भर कर यह लिस्टें एक्सल शीट में तैयार कर सहित सी डी सहायक जिला मतदाता अफ़सर-कम- एडीसी (विकास) के दफ़तर में 10 दिसंबर से पहले भेजनी यकीनी बनाई जाए, जिससे उस अनुसार प्राथमिक प्रकाशना के लिए वोटर सूची तैयार की जा पाएं। सबंधित अधिकारियों को हिदायत की कि वह चयन कमीशन द्वारा जारी शड्यूल अनुसार इस काम को निश्चित समय में निपटाना यकीनी बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here