कपिल शर्मा, बठिंडा
आप सबको पता है कि धुंध व कोहरे का मौसम शुरू हो गया है। धुंध के मौसम में सड़क हादसों का खतरा बना रहता है जिस कारण समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा द्रारा हादसों की रोकथाम के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान की शुरूआत करने के लिए बठिंड़ा के डी.सी शौकत अहमद परे जी ने रिफ्लेक्टर स्टिकर रिलीज किए । डी.सी शौकत अहमद परे ने संस्था के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाने से हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। इस मौके पर संस्था प्रधान आशीष बांसल ने बताया कि, डी.अैस.पी सिटी-1 तथा डी.अैस.पी ट्रैफिक विश्वजीत सिंह मान जी तथा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शहर में वाहने पर रिफ्लटेकर लगाए जाएंगे ताकि धुंध में सड़के पर होने वाले हादसो पर रोक लगाई जा सके। इस मौके पर आशीष गुप्त, साहिल कांसल व लाइफ सेविंग हेल्थ केयर के प्रधान सचिन शर्मा भीउपस्थित रहे।