बठिंडा।  जिले में हुए दो सड़क हादसों में एक 25 वर्षीय युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी वाहन चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

थाना कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर भजन लाल निवासी गांव कंवलगढ़ जिला फतेहबाद हरियाणा ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय बहन मानसिक तौर पर परेशान है। बीती 25 अगस्त को वह घर पर किसी कुछ बताए चली गई, जोकि वापस लौटरकर घर नहीं आई। जिसकी वह तलाश करते रहे।

इस बीच उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि उसकी बहन बठिंडा के बस स्टैंड के बाहर किसी बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह एक अन्य मामले में थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर जसप्रीत सिंह निवासी गांव महिमा भगवाना ने बताया कि बीती 25 अगस्त को उसके 50 वर्षीय पिता नथा सिंह मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03जी-6127 पर सवार होकर गांव जोधपुर रोमाणा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सरकारी बस ने उसके पिता के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसके पिता की इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बस चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here