गिद्दड़बाहा,शक्ति जिंदल
कोराना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू दौरान गिद्दड़बाहा प्रशासन की ओर से लोगो की जरूरतों को देखते हुए कर्फ्यू में कुछ जरूरी चीजों की छुट दी जा रही है। जबकि इसके साथ ही सबंधित लोगो को सोशल डिस्टैंस रखने व सब्जी विक्रेताओं को गलियों में लोगो के घरों के आगे जाकर सब्जी बेचने की हिदायते जारी की गई थी,मगर दुसरी ओर कैंटर पर सब्जी लेकर पहुंचे विक्रेता गली में जाकर एक जगह पर ही कैंटर खड़ा कर लोगो की लाईन बनवा सब्जी बेचने लगे। जबकि इस दौरान खास बात यह रही कि मौके पर पहुंचे मार्किट कमेटी के कर्मियों के आदेशों को भी अनसुना कर वह सब्जी बेचते रहे।
शहर के गुरू नानक देव नगर में मंगलवार को दो अलग अलग कैंटर भरकर सब्जी आई तो लोगो का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद सब्जी खरीदने आए लोगो की लाईन लगवा कर सब्जी बेचनी शुरू कर दी गई। इस दौरान सोशल डिस्टैंस रखने के नियमों को अनदेखा किया गया। वही इस सबंध में जब मार्किट कमेटी के कर्मी मौके पर पहुंचे तब भी सब्जी खरीद रहे लोगो व सब्जी विक्रेताओं ने उनकी परवाह की। सब्जी विक्रेताओं की ओर से लगातार नियमों को अनदेखा कर सब्जी बेचनी अपनी जारी रखी। दुसरी ओर इस सबंध में मार्किट कमेटी के सचिव प्रितपाल सिंह गिल का कहना था कि सब्जी विक्रेताओं को लोगो के घर घर जाकर सब्जी बेचने को कहा गया था। उनकी ओर से इस सबंधी उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।