अरुण जेटली जी की पहली बरसी पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की और से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

0
594

बठिंडा

भाजपा के दिग्गज व भारत की राजनीति के प्रखर नेता बैकुंठवासी श्री अरुण जेटली जी की पहली बरसी पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की और से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने श्री अरुण जेटली जी के जीवन पर बोलते हुए बताया कि वकील से एक सफल राजनेता तक का सफर तय करने वाले अरुण जेटली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री थे। भारत के पूर्व वित्त मंत्री और भारत सरकार में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री रहे अरुण जेटली का नाम हमेशा भारतीय जनता पार्टी के स्‍वर्णिम इतिहास में शामिल रहेगा। राजनीति में आने से पहले वह सुप्रीम कोर्ट में लॉ प्रैक्टिस कर रहे थे। उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया था।

जेटली ने 1975 में आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी सरकार के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। उस समय वह युवा मोर्चा के संयोजक थे। उन्हें पहले अंबाला जेल में और फिर तिहाड़ जेल में रखा गया था। वाजपेयी सरकार के दौरान जेटली पहले कैबिनेट मंत्री भी थे। उन्होंने अतिरिक्त कार्यभार के रूप में मोदी सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया। यूपीए शासन के दौरान उन्होंने 2009 से 2014 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया। एक लंबा राजनीतिक सफर पर काफी आगे तक पहुंचने वाले अरुण जेटली का साथ उनके स्‍वास्‍थ्‍य ने नहीं दिया और 24 अगस्त 2019 को 66 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। श्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी ने कहा श्री अरुण जी कालेज समय से विद्यार्थी परिषद में सक्रिय थे व बड़े आंदोलन में हिस्सा लेकर अग्रणी भूमिका निभाई, केबिनेट मंत्री बनने के बाद अरुण जेटली द्वारा जन कल्याणकारी फैंसले लिए गए, जिसके भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष परेश गोयल, साहिल सेतिया, सेंट्रल मण्डल प्रधान गौभक्त सचिन शर्मा, मनदीप मोनू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here