अवारा पशु संघर्ष समिति मानसा का धरना वें दिन भी जारी

0
1072

मानसा
आवारा पशु संघर्ष कमेटी मानसा संघरस वें दिन भी जारी परन्तु मानसा जिला में आवारा पशूआ की समस्या पहला से भी गभीर हुई है। आज आवारा पशु संघर्ष समिति के धरने बैठण वाले साथी गुरलाब सिंह माहल एडवोकेट, महेन्दर सिंह, नैब सिंह, नवनीत खुडाणिया, सैक्ट्री बार अेसोशीएशन सरदूलगढ़, सिंगर गुस्ताख़ औलख, सुखदेव सिंघ पंधेर, स्वर्न सिंह, भोला सिंह, दर्शन सिंह जटाना, अमरजीत सिंह, काका सिंघ मानसा जिला में चल रहे संघर्ष को नयी रूप रेखा देते हुए अवारा पशू संघरस समिति मानसा की तरफ से नया प्रोगराम बनाया गया है। जिस बारे जाणकारी देते हुए गुरलाब सिंह माहल एडवोकेट, धन्ना कब्ज़ा कर गोयल और जसवीर कौर
नत्त ने बताया कि आवारा पशू संघर्ष समिति आवारा पशु की समस्या के हल के लिए हर गाँव में चेतना अते
लामबन्दी रैलियों की शुरुआत कर रही है। जिस अधीन तारीख़ 06 अक्तूबर को पहली रैली गाँव समाउ में शाम को 4बजे और दूसरी रैली शाम 5बजे गाँव हीरो में है। तारीख़ 07 अक्तूबर को शाम 4बजे गाँव जोगा और शाम 5वजे
पिंड रला में इस तरह तारीख़ 08 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे गाँव बुरज ढिलवें में तारीख़ 09 अक्तूबर को शाम 4बजे गाँव तामकोट और शाम 5बजे पिंड छोटा में रैली है। इन चेतना और लामबंदी रैलियों का मकसद हर इक्क
पिंड में उस गाँव की आवारा पशु संघर्ष समिति की टीम तैयार करना और हर गाँव की टीम को आगे से पंजाब स्तर के संघर्ष के साथ जोड़ा जाये जिससे गराउड सत्तर टीम तैयार की जा सके जिससे जल्दी से जल्दी आवारा पशूआ की समस्या का हल्ल पंजाब में करवाया जा सके क्योंकि पंजाब के किसान आवारा पशूआ की समस्या से सब से अधिक पीडित हैं। दिन समय किसान अपने खेतों में काम करते हैं और रात को जाग कर अपनी फ़सल की रखावाली करते हैं। इस के बावजूद भी 2हज़ार करोड़ तो वद्ध कीमत की फ़सल का आवारा पशूआ कारण नुक्सान हो जाता है। इस से इलावें जब किसान अपने घर रात वापस आते हैं तो राहदारी में आवारा पशूआ कारण हादसे का शिकार होते हैं। इस समय आवारा पशु संघर्ष समिति के मैंबर मनीष बब्बी दानेवालिया, बीकर मगाणिया और जतिन्दर आगरा ने कहा कि पंजाब में खेतीबाड़ी के जुड़ा सहायक धंधा डेरी फार्मिंग इस समय घाटो का धंधा बन उठाया है जिस का मुख्य कारण सख़्त गाय सुरक्षा कानून जिन में अमरीकन नश्ल के पशू जो कि पूजनीय गाय की श्रेणी में नहीं आते परन्तु उन को भी सुरक्षा दी गयी है। आज के धरने में भूरा सिंह शेरगड़िया, प्रधान आल इंडिया रंघरेटा दल इन्नचारज मालवा जन्म ने पंजाब स्तर पर आल इंडिया रंघरेटा दल की तरफ से पंजाब सत्तर पर इस संघरस की मदद का ऐलान किया। आज इस धरने में निर्मल सिंघ झंडूके, बोघ सिंह, उग्गर सिंह,बोहड़ सिंह, बूटा सिंह रला, गुरप्रीत सिंघ बणावाली एडवोकेट, नवदीप शर्मा एडवोकेट, हरप्रीत शर्मा एडवोकेट, कमल गोइल ऐडवोकेट, कामरेड राज कुमार, परमजीत बची, शाम लाल गोयल, जगदीश राय गर्ग,
सिमरजीत कौर रिसी, जसपाल सिंह छोटा, बलवीर सिंह मान, अंग्रेज सिंह नंगल, बाघ सिंह सामल हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here