आज फिर 4वहीकल किये थाने बंद, 6 के काटे चालान

0
439
कृष्णा चुभौ समीप ड्यूटी दौरान तैनात पुलिस

बरेटा,नरेश कुमार रिम्पी

कोरोना कहर के चलते चल रहे कर्फ़्यू अधीन पुलिस की तरफ से जा रही सख़्त कार्यवाही लगातार जारी है, जिस अधीन ताज़ा कार्यवाही दौरान एक व्यक्ति विरुद्ध कर्फ़्यू उलंघण का केस दर्ज किया गया है, 4वहीकल थाने इम्पाउंड किये गए हैं और 6वहीकलें और चालान काटे गए हैं।यह जानकारी देते हुए थाना प्रमुख स.सुरजन सिंह ने बताया कि लोगों की तरफ से लापरवाही करन कारण उन पर पुलिस को मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ रही है।जबकि उन की तरफ से पहले भी लोगों से अपील की गई है कि वह घरों में ही रहने।यह सब पब्लिक की सुरक्षा के लिए है।परन्तु फिर भी लोग उल्लंघन करके ऐसों कार्यवाहियों करन के लिए मजबूर करते हैं।इस लिए वह फिर अपील करते हैं कि इस समय लोग घरों में ही रहने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here