ई-स्कूल के आठ छात्रों ने 9 में से 9 बैंड हासिल किए

0
814

कपिल, बठिंडा । ई स्कूल आईलेट्स के नतीजो में नई बुलन्दीयों को छू रहा है। ई-स्कूल के आठ और छात्रों ने आईलेट्स के विभिन्न विभागो में 9 में से 9 बैंड प्राप्त किये है। विद्यार्थी कवलजीत सिंह, रणदीप सिंह, षुभदीप सिंह, अमनप्रीत कौर, नवनीत कौर तथा परमजीत कौर ने लिसनिंग विभाग में तथा रेमन कौर ने रीडिंग विभाग में 9 में से 9 बैंड प्राप्त किये है। पिछले कई वर्शो से ई-स्कूल के विद्यार्थी 9 में से 9 बैंड प्राप्त करते आ रहे हैं । साल 2019 में ई स्कूल के पिछले वर्शो के मुकाबले ज्यादा छात्रों ने 9 बैंड हासिल किये है। ई-स्कूल में आईलेट्स के चारो विशय विस्तारपूर्वक करवाये जाते हैं। तथा छात्रों की तैयारी का जायजा लेने के लिए मौक टैस्ट भी लिये जाते है। ई-स्कूल में आईलेटस के साथ साथ पीटीई, स्पोकन इंग्लिश, सीडी आईलैट्स आदि के कोर्स भी करवाये जाते है। ई-स्कूल के मालिक रूपिंदर सिंह सरसूआ ने बताया कि आने वाले समय में ई-स्कूल की नई शाखायें खोली जायेंगी। इस मौके पर रूपिंदर सिंह सरसूआ ने सारे विद्यार्थीयों को सर्टीफिकेट तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आने वाले समय में और परीश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here