एक दिन में 4 लोगों की कोरोना से मौत

0
582

बठिंडा

एक ओर जहां कोरोना महामारी के चारों ओर डर का माहौल है बठिंडा में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है व कोरोना के कारण मौत होने की सूरत में सगे संबंधी कोरोना कारण मौत के मुंह में गए व्यक्ति को छूने या नजदीक जाने से कतराते बल्कि ये बेखौफ योद्धे हैं वहीं बठिंडा की नौजवान वैल्फेयर नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के अन्य जिलों के अस्पतालों में कोरोना सोसायटी के जांबाज योद्धे अपनी अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी की अगुवाई के कारण दम तोड़ने वाले लोगों शव के अंतिम संस्कार कर रह है संस्था के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी अपनी जान की परवाह भी नहीं करने देता। संस्था सदस्यों सुखप्रीत सिंह, रोहित गर्ग, कमलजीत सिंह, मोनू, सोनू माहेश्वरी, जनेश जैन, रोहित गर्ग, जसकरन सिंह ने तहसीलदार सुखबीर बराड़ तथा सेहत अधिकारियों की अगुवाई में शवों के अंतिम संस्कार किए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here