ऐम्स बठिंडा में वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे बनया गए

0
222

धीरज गर्ग, बठिंडा

ऐम्स बठिंडा में वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे, डायरेक्टर प्रो (डॉ) दिनेश कुमार सिंह और डीन प्रोफेसर (डॉ) सतीश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में मनाया गया। हाथों की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष का विषय सुरक्षा के लिए एकजुट हों अपने हाथों को साफ करें निर्धारित किया गया। हाथ स्वच्छता जागरूकता अभियान पूरे अस्पताल में चलाया गया जिसके अंतर्गत नाटक प्रदर्शन के माध्यम से संकाय सदस्यों, अस्पताल के कर्मचारियों और छात्रों को रोगी देखभाल परिणामों में सुधार के लिए उचित हाथ स्वच्छता दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया। प्रो. (डॉ) दिनेश कुमार सिंह ने हाथ की उचित स्वच्छता के महत्व और अस्पताल से फैलने वाले संक्रमणों को रोकने में इसकी भूमिका के बारे में बताया और साथ ही उन्होंने एंटीबायोटिक दवाओं के उचित उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने भारत में चल रहे “नमस्ते कैंपेन” पर भी प्रकाश डाला, जिसका पालन पश्चिमी देशों में विभिन्न बहु-दवा प्रतिरोधी जीवों के संचरण को रोकने के लिए किया गया है। प्रोफेसर (डॉ) सतीश गुप्ता ने एम्स परिसर में अभियान को बढ़ावा देने के लिए निदेशक महोदय को हाथ स्वच्छता प्रेरणास्रोत बैच से सम्मानित किया। इस समारोह में विभिन्न विभागों के और नर्सिंग कॉलेज के सभी संकाय सदस्य एवं अस्पताल संक्रमण नियंत्रण समिति के सदस्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here