कोरोना डयुटी कर रहे सिवरेज कर्मियों को संस्था ने गुलाब का फूल देकर किया नमस्तक

0
908

गिद्दड़बाहा,शक्ति जिंदल

जै मां चिंतपूर्णी बस सेवा दल की ओर से कोरोना वायरस के चलते गिद्दड़बाहा शहर अंदर डयुटिया कर रहे सिवरेज बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को भारू रोड़ स्थित वाटर वर्कर में खास तौर पर समानित किया गया। इस मौके पर बलॉक कांग्रेस शहरी प्रधान दीपक गर्ग की ओर से पहुंच कर संस्था का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संस्था की ओर से कर्मियों के हार पहनाकर उनको सैनीटाईज,मास्क भेंट कर उनके समान में तालिया बजाई। इस मौके पर प्रत्येक कर्मी को संस्था ने गुलाब का फुल देकर उनको नमस्तक किया।
इस मौके पर संस्था के प्रधान चंद्र शेखर रिंपी ने बताया कि कोरोना वायरस की बीमारी के इस दौर में भी गिद्दड़बाहा का सिवरेज विभाग अपनी तनदेही से डयुटी अदा कर रहा है। उनकी ओर बड़ी मेहनत से आठ घण्टें की जगह बारह घण्टे की डयुटी की जा रही है। जिसके चलते उनकी संस्था ने अपना फर्ज समझते हुए उनके साथ खड़े होकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर 4लॉक कांग्रेस प्रधान शहरी दीपक गर्ग ने बताया कि पिछले दिनों गिद्दड़बाहा के विधायक अमरेन्द्र सिंह राजा वडिग़ की ओर से भी सफाई कर्मियों को समानित किया गया है। उन्होने बताया कि सिवरेज कर्मी बिना संकोच अपनी डयुटी अदा करके शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाए हुए है। उनकी ओर से संस्था के इस नेक कार्य की प्रशंसा भी की। इस मौके पर जै मां वैष्णों देवी इंटरनैशनल फाऊडेंशन के सीनियर सदस्य मुकेश गोयल,पुनीत कटारिया,बिटु गर्ग,तरसेम अंबी,ओम प्रकाश रिंपी चंद्र शेखर,मुकेश कुमार,रिंकू बुट्टर,सुशील गोयल,इशु गर्ग,पुनीत गर्ग,नीट बांसल,मोहित गिलहौतरा,रमेश कुमार गोयल,उमेश बांसल, आदि मौजुुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here