क‌र्फ्यू में भोजन बांटने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका

0
892

बठिंडा

क‌र्फ्यू के कारण लोगों की मदद के लिए आदर्श नगर वेलफेयर सोसायटी की ओर से नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के कहने पर संस्था के अध्यक्ष मनीष पाधी ने एक हजार खाने के पैकेट शनिवार को तैयार किए। इन पैकेटों को गरीब बस्तियों जहा लाइट का भी प्रबंध नहीं है, वहा पहुंचाने की तैयारी की गई। सामान को टेंपों में भरा गया, तभी एक काग्रेस नेता के इशारे पर पुलिस ने राशन व खाने को बाटने से रोक दिया। काग्रेस नेता की इस राजनीतिक चाल को लेकर लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की।

मनीष पाधी ने कहा कि वह लोगों के दर्द को पहचानते हैं इसलिए वह उन बस्तियों में खाना देने जा रहे थे जहा पानी भी नहीं पहुंच रहा। इन बस्तियों के लिए दो क्विंटल दूध का भी प्रबंध किया गया, जो अब खराब हो रहा है ओर जानवरों को पिलाया जा रहा है। इस संबंध में थाना थर्मल प्रभारी बलविंदर सिंह का कहना है कि जिन लोगों के पास क‌र्फ्यू पास नहीं उन्हें कोई भी लंगर व खाना बाटने की इजाजत नहीं। पाधी के बारे में उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया कि बिना पास के लोग कोई भी राशन व खाना नहीं बाटेगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं खेता सिंह बस्ती में 1500 लोगों को राशन बाटकर आए हैं। अगर कोई रह गया तो बताएं वह वहा खाना पहुंचा देंगे। उन्होंने कहा कि पाधी को सलाह दी गई है वह प्रशासन से पास जारी करवा लें तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं। इस संबंधी काग्रेस नेता से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन काट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here