‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक रिलीज

0
953

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का फर्स्ट लुक पोस्ट रिलीज किया जा चुका है। पोस्ट में आलिया भट्ट को पहचान पाना काफी मुश्किल सा लग रहा है। पोस्टर में आलिया का अब तक का सबसे अलग लुक देखने को मिल रहा है। इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि इस फिल्म में आलिया का किरदार भी अब तक से सभी किरदारों से काफी जुदा साबित होने वाला है।

इस फिल्म से आलिया भट्ट के दो लुक सामने आए हैं। एक फोटो में आलिया का पूरा लुक दिख रहा है तो वहीं दूसरे में आलिया के लुक का क्लोजअप है। सोशल मीडिया पर उनके इन लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे है। बता दें कि आलिया और संजय लीला भंसाली की ये पहली फिल्म है।

 

इससे पहले खबरें थी कि भंसाली आलिया और सलमान खान के साथ फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ बनाने वाले थे। लेकिन फिर सलमान खान डेट्स की वजह से इस फिल्म से अलग हो गए। इसके बाद भंसाली ने आलिया के साथ ‘गंगुबाई’ बनाने का फैसला लिया। आलिया ने पिछले साल दिसंबर के एंड में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी।. फिल्म इसी साल 11 सितंबर को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here