गणित उलम्पियाड परीक्षा मेरिट में अपना नाम चमकाने वाले विद्यार्थी सनमानित

0
1030

रामपुरा फूल 3सितम्बर (रजनीस एक प्रकार का सारस)-सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़के महराज में आठवीं जमात के विद्यार्थी सुखनदीप सिंघ और हरसपिन्दर सिंह ने गणित विे के उलम्पियाड परीक्षा की मेरिट रिस्ट में अपना नाम चमकाया है। जितना को स्कूल की तरफ से विसेस सम्मान किया गया। स्कूल के गणित अध्यापक संजीव कुमार, विजय जिन्दल और प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल हरनेक सिंह का नेतृत्व में स्कूल के विद्यार्थियों ने गणित उलम्पियाड की मेरिट लिस्ट में आ कर स्कूल का नाम रौसन किया है। इस मौके गणित विो के बुलाक अध्यापक ट्रेनर जगदीप सिंह कैथ ने स्कूल पहुँच कर विद्यार्थियों को 500 – 500 रुपए की नकद रासी दे कर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here