गुडविल सोसाइटी द्वारा रक्तदानए निःशुल्क मैडिकल चैक.अप कैंप लगाया गया।

0
881

कपिल, बठिंडा
आज 16 नवंबर दिन शुक्रवार को गुडविल सोसाइटी द्वारा अमरीक सिंह रोड़ नज़दीक उडांग
सिनेमा के पास अपने 40वे वर्षगाठ के दौरान पंजाब नैशनल बैंक व् गर्ग जी के परिवार गुडविल स्कूल के पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्री. के के . गर्ग (पूर्व स्टाफ पंजाब नैशनल बैंक) की याद में उनकी नौवीं बरसी के अवसर पर रक्तदान कैंप, निःशुल्क मैडिकल चैक-अप कैंप लगाया गया । जिसमे दिल्ली हार्ट इंसीच्यूट एंड मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल बठिंडा के डॉक्टरों की टीम व् डॉ: मनीष गुप्ता ऍम. एस(ऑर्थो) का विशेष योगदान रहा । इस कैंप के मुख्य अतिथि श्री. रमेश कुमार गोयल (डिप्टी जनरल मैनजेर पंजाब नैशनल बैंक बठिंडा ) जी रहे ।
सोसाइटी के कार्य कर्ता प्रधान श्री. मनोहर लाल गर्ग जी व् सोसाइटी के उपस्थित सभी सदस्य ईंजी:आई.जे. गुप्ता, ईंजी: के के. गर्ग, श्री.सुरिंदर बंसल,अशोक गोयल ,ईंजी. राकेश गुप्ता , डॉ: एम.आर. गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । इस प्रकार इस कैंप में 40 यूनिट रक्तदान किया गया व् 120 मरीजों का मैडिकल चैक-अप किया गया अंत में सभी ने गर्ग जी के परिवार , श्री. रमेश कुमार गोयल जी और अस्पताल की टीम का धन्यवाद किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here