गुरप्रीत कोटली ने स्कूल खोलने की मांग रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से की मुलाकात 

0
171
गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल
सयुंक्त समाज मोरचा पार्टी के हलका गिद्दड़बाहा से उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह कोटली की ओर से गिद्दड़बाहा के सरकारी,प्राईवेट स्कूल खोलने के लिए गिद्दड़बाहा प्रशासन को मांग पत्र दिया गया।
   इस सबंध में गुरप्रीत सिंह कोटली ने बताया कि उसको चुनाव प्रचार दौरान जानकारी मिली है,कि लोगों की स्कूल खोलने की मांग है। उन्होने आगे कहा कि अगर राजनैतिक पार्टियां 500 लोगों का इक्कठ करके अपना चुनावी जलसा व पार्टी के लिए प्रचार कर सकते है,तो स्कूल में पढऩे वाले बच्चे तो एक क्लास में 25 से 30 तक ही होते है। वह स्कूलों अंदर क्यों नहीं पढ़ सकते। उन्होने प्रशासन से सवाल भी किया कि जो कडीशनें स्कूलों पर लगाई है,वहीं राजनैतिक पार्टियों पर भी लागु की जाए। अगर प्रशासन ऐसा नहीं कर सकता तो वह स्कूलों को भी खोले। उन्होने आगे कहा कि ज्यादातर बच्चें ऑनलाईन पढ़ाई नहीं कर सकते है। वही कई परिजनों के पास पहुंच भी नही है कि वह अपने बच्चों को बड़े मुबाईल लेकर दे सके। वही कुछक परिजनों के बच्चें भी ज्यादा है,जबकि क्लास लगाने का समय भी अलग अलग है। जिसके चलते खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी ओर से बताया गया कि बिते साल 2020 में स्कूल बंद रहे,जबकि इस साल भी विद्यार्थियों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ रहा है। उनकी ओर से प्रशासन से स्कूल खोलने की मांग रखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here