भाजपा वीर बाल दिवस पर करवाएगी अखण्ड पाठ का प्रकाश
बठिंडा, अनिल कुमार
भारतीय जनता पार्टी के हाल ही में नियुक्त हुए प्रधान सरूप चन्द सिंगला द्वारा सेवाओ का आगाज करते हुए सर्वप्रथम वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में 24 दिसंबर को श्री अखण्ड पाठ साहिब प्रकाश करवा कर 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा श्री हाजी रत्न साहिब में भोग होंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष सरूप चन्द सिंगला ने कहा कि छोटे साहिबजादों व गुरु पपरिवार का बलिदान धर्म व देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च है। जो कि मानवता को सच पर अडिग रहकर सत्य के साथ चलने की प्रेरणा देता है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साहिबजादों के बलिदान दिवस पर वीर बाल दिवस की घोषणा करके सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि श्री सरूप चन्द सिंगला जी को मिली जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी से पार्टी में मजबूती आएगी। व हर घर तक भाजपा की नीतियां पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता लामबंद होंगे। श्री सरूप चन्द सिंगला को जिम्मेदारी मिलने के बाद शहर की समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं को हर्षोल्लास के माहौल है। भाजपा नेताओं सहित ,आर्ट आफ लिविंग, अग्रवाल मारवाड़ी परिवार सभा, केमिस्ट एसोसिएशन, जीवन ज्योति वेल्फेयर कल्ब, अखिल अग्रवाल परिवार सभा, अग्रवाल सभा पंजाब, अग्रवाल एकता सभा, वृद्ध आश्रम ट्रस्ट व अन्य संगठनों ने श्री सिंगला को बधाइयां देते हुए मुंह मीठा करवाया