गुरू नानक कालेज के कंप्यूटर विज्ञान विभाग की तरफ से आनलाइन पाठ्यक्रम शुरू

0
818

मानसा, नरेश कुमार रिम्पी

गुरू नानक कालेज बुढलाडा के कंप्यूटर विज्ञान विभाग की तरफ से आनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किये गए हैं जिस बारे जानकारी देते हुए कालेज के प्रिंसिपल डा कुलदीप सिंह बल्ल ने बताया कि कालेज के समूह विभाग द्वारा पहले ही वििदआरथियें को आनलाइन क्लासों दीं जा रही हैं जिस के नाल नाल कंप्यूटर विज्ञान विभाग की तरफ से भी आनलाइन पाठ्यक्रम वक्ख^वक्ख वििशआं और करवाए जा रहे हैं। जिस में कम्यूनिकेशन भारी और शख्सियत विकास का जनरल पाठ्यक्रम भी शामिल है। यह पाठ्यक्रम किसी भी वर्ग का व्यक्ति, स्कूल और कालेज के वििदआरथी घर बैठे जुआइन कर सकता है। इन पाठ्यक्रमों की कोई फिस नहीं है और पाठ्यक्रम करन के उपरांत वििदआरथियें को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। कंप्यूटर विभाग के प्रमुख रेखा कालडा ने बताया कि यह पाठ्यक्रम आनलायन करवाने के लिए गुग्गल क्लास रूम का प्रयोग की जा रही है। जिस में वििदआरथियें को हर रोज़ पाठ्यक्रम सम्बन्धित अध्ययन सामग्री, वीडियो अंडों से लैक्चर भेजे जाएंगे और साथ ही उन को असाइनमेंट दी जायेगी जिससे वििदआरथी लैक्चर श्रवण के बाद असाइनमेंट का हल करन सकेंगे। यह पाठ्यक्रम के ख़त्म होने उपरांत उन वििदआरथियों का आनलाइन इम्तिहान लिया जाऐगा। इन पाठ्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य वििदआरथियें को इन्फारमेशन टैकनॉलॉजी में आ रही नयी तकनीकें और वििशआं बारे जागरूक करना है। उतना कहा कि इस में पाईथन, पीHऐच्चHपीH, एHऐसHपीH, जावा, कंप्यूटर ग्राफिक्स, आरटीफििशअल इंटैलीजेंनसी आदि आधुनिक पाठ्यक्रम करवाए जा रहे हैं। विभाग के सीनियर प्रोफ़ैसर नरिन्दर सिंह जो इन पाठ्यक्रम का कोआरडीनेटर के तौर पर संचालन कर रहे हैं उन्हों ने बताने से कि सभी कोरसा को करवाने के लिए आसान प्लेटफार्म प्रयोग में लाया है जिस को वििदआरथी बहुत आसानी के साथ मोबायल से ही कर सकेंगे। उन बताने से कि इस बारे संपूर्ण जानकारी कालेज की वैबसाईट और उपलब्ध है जो भी वििदआरथी यह पाठ्यक्रम करना चाहते हैं वह कालेज की वेब सायट और न्यूज सैक्शन में जा कर जानकारी ले सकते हैं और इन पाठ्यक्रमों के साथ जुड़ सकते हैं।
फोटो: कालेज प्रिंसिपल डा कुलदीप सिंह बल्ल कालेज के अध्यापकों के साथ आनलाइन मीटिंग करते हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here