कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं: भट्टी

0
168

बठिंडा, अनिल कुमार

विधान सभा हलका बठिंडा देहाती से अकाली-बसपा गठबंधन के उमीदवार प्रकाश सिंह भट्टी ने आज गांव जस्सी बागवाली में नुक्कड़ मीटिंग की, जो रैली का रूप धारण करती हुई नजर आई। इस मौके नर्सिंग सतपाल, कशमीर, काला, राम चंद ठेकेदार, माला, दलवीर, रवि, छिंदर राम पूर्व मैंबर, विनोद कुमार विभिन्न पार्टियां कांग्रेस और आप को छोड़कर शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गए, जिनको पूर्व विधायक भट्टी ने पार्टी का झंडा पहनाकर स्वागतम कहा। इस मौके प्रभावशाली एकत्र को संबोधित करते हुए भट्टी ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई एजेंडा नहीं, क्योंकि कांग्रेस ने पांच साल के समय में कोई विकास कार्य नहीं किया, बल्कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार दौरान शुरू की गई लोक हित स्कीमें भी बंद कर दीं, जिस करके लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दूसरी पार्टियों में से निकाले गए नेताओं को टिकटें देकर मैदान में उतारा गया है, जो लोगों के साथ ठगियां मारने के आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिससे साबित होता है कि झाड़ू बिखर गया है। उन्होंने लोगों से अकाली-बसपा गठबंधन के लिए वोटों की मांग करते हुए विश्वास दिलाया कि सरकार बनने पर इस इलाके का चहुंमुखी विकास करवाया जायेगा और हर वर्ग को बुनियादी सहूलियतें मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की लीडरशिप, पंच, सरपंच और वर्कर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here