चिरंजीवी और अमिताभ की  जबरदस्त अभिनय

0
944

भारत के स्वतंत्रता संग्राम को लेकर अनगिनत फिल्में बनी हैं। कई योद्धाओं और नेताओं के कारनामे और जीवनियां पढ़ी होंगी लेकिन कई ऐसे योद्धा भी है जिनके बारे में शायद ही हमने सुना हो। ऐसे ही एक योद्धा के ऊपर बनी फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।यूं तो  फिल्म नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1857 की क्रांति के 10 साल पहले अपने राज्य ‘उयालपाड़ा’ से आजादी का बिगुल बजाया था। फिल्म कथानक से भटकती नहीं है और कलाकारों का अभिनय इसे बेहतरीन बनाता है। फिल्म में भव्य सेट्स और एक्शन आपकी धड़कनें तेज कर सकते है। आमतौर पर इस विषय पर बनी फिल्में अच्छी रही हैं और चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म भी दर्शकों के दिल में उतरने के सफल हो सकती है।निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी की इस फिल्म स्क्रिप्ट की बात करें तो कुछ लंबी जरूर है लेकिन विषय से भटकती नहीं है। हालांकि कहीं कहीं रिदम टूटता है और फिल्म थोड़ी धीमी महसूस होती है। अविश्वसनीय एक्शन और चिरंजीवी, बिग बी और सुदीप किच्चा जैसे मेगा स्टार्स की मौजूदगी शायद हिंदी दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो सकती है। वहीं दूसरी ओर तमन्ना भाटिया और नयनतारा अपने-अपने किरदार से एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आती हैं। अगर आप भी सई रा नरसिम्हा रेड्डी देखने की सोच रहे है तो पहले ही जान लें इस फिल्म का रिव्यू    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here