छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस पर लंगर सेवा की

0
383

कपिल, बठिंडा
गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सरबत के भले के लिए अरदास करते छोटे साहबजादों को याद किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा किला मुबारक को जाने वाले संगतों के लिए मेहना चौंक स्थित खिर का लंगर संगतों के लिए लगाया गया। इस मौके पर राकेश कुमार गोयल व राहुल गोयल ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहबजादों को इस्लाम कबूल करने के लिए तमाम यातनाएं दी गईं, मगर उन्होंने अपने धर्म की रक्षा करते हुए शहादत को गले लगाया। जिसके चलते आज का दिन छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस के तौर पर मनाया जाता आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here