ड्रग केस में फंसे अकाली नेता मजीठिया की अग्रिम जमानत पर फैसला आज

0
189

चंडीगढ़, द अपील न्यूज ब्यूरो   

ड्रग केस में फंसे बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत पर आज फैसला होगा। मजीठिया की याचिका पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इसमें पंजाब सरकार की तरफ से पी. चिदंबरम और मजीठिया के पक्ष में एडवोकेट मुकुल रोहतगी बहस करेंगे। इससे पहले मोहाली कोर्ट याचिका को खारिज कर चुकी है। अगर HC में भी जमानत याचिका खारिज हुई तो मजीठिया की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। मजीठिया को अग्रिम जमानत न मिले, इसके लिए पंजाब सरकार ने पूरा जोर लगा रखा है। सीएम चरणजीत चन्नी और डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू इसे ड्रग केस में कार्रवाई का चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मोहाली के क्राइम ब्रांच पुलिस थाने में 20 दिसंबर को केस दर्ज किया गया था। NDPS एक्ट की धारा 25, 27A और 29 के तहत दर्ज केस में आरोप है कि मजीठिया ने नशा तस्करों को शरण दी। इसके अलावा उन्हें गाड़ी-गनमैन देने के साथ नशे की सप्लाई का सेटलमेंट भी करवाया। केस दर्ज होने की भनक लगते ही मजीठिया अंडरग्राउंड हो गए। उन्होंने पंजाब पुलिस की सुरक्षा भी छोड़ दी। अब तक सरकार और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी है। मजीठिया की तलाश में पंजाब के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में रेड की जा चुकी है। मजीठिया ने पहले मोहाली की एडिशनल सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें दलील दी गई कि उन पर राजनीतिक बदलाखोरी निकालने के लिए केस दर्ज किया है। हालांकि कोर्ट इससे सहमत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मजीठिया पर लगे नशा तस्करों से जुड़े रहने के आरोप और वित्तीय लेन-देन के मामले की जांच के लिए कस्टडी में इंटेरोगेशन होना जरूरी है, जिसके बाद मजीठिया ने हाईकोर्ट का रुख किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here