जँचा बच्चा की तंदरुस्ती के लिए महिलाएं बाज़ारी फास्टफूड से परहेज़ करेें -बलविन्दर कौर

0
1025

रामां मंडी,बांसल
डा.अमरीक सिंह संधू सिवल सर्जन बठिंडा के दिशा निरदेशों के अनुसार ऐसऐम ओ यो डा.गुरजीत सिंह सिवल हस्पताल तलवंडी साबो के नेतृत्व में पास के गाँव जज्जल के आंगनवाड़ी सैंटर नं.314 में पोषण अभ्यान के अंतर्गत जँचा को संतुलित ख़ुराक के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके सैंटर की इंचार्ज बलविन्दर कौर चहल ने महिलाओं को बताया कि जँचा बच्चा की तंदरुस्ती के लिए वह अपने खाने पीने में हरी सब्जिया, मौसमी फल, दूध दही आदि चीजों का प्रयोग करें परन्तु बाज़ारी फास्टफूड से परहेज़ करेंं। इस के इलावा सब सैंटर की इंचार्ज राजविन्दर कौर मलटीपरपज ने जँचा बच्चा के टीकाकरन सम्बन्धित जानकारी दी जिससे बच्चों। को बरसाती रोगों से बचाया जा सके। इस मौके मलटीपरपज वर्कर मनजीत कौर, आशा वर्कर भागो देवी, कुलवंत कौर, परमजीत कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here