जम्मू

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के जिला कमांडर हारुन हाफज को डोडा में एक मुठभेड़ में मार गिराया।

उधर घाटी की इस साल की दूसरी मुठभेड़ में सोमवार को सुरक्षा बलों ने बडगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी से पिस्टल और ग्रेनेड बरामद किया गया था। दक्षिणी कश्मीर के त्राल में रविवार को हिजबुल के टॉप कमांडर हम्माद खान समेत तीन आतंकी मारे जाने के बाद हिजबुल को एक और झटका लगा था। इस साल अब तक इस संगठन के छह दहशतगर्द मारे गए हैं।

मारे गए आतंकी की शिनाख्त आदिल गनेई के रूप में हुई है। बडगाम जिले के चाडूरा इलाके के कुलतरा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने पहले एक-एक कर चार ग्रेनेड दागे। फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। पुलिस के अनुसार आदिल 30 जून, 2019 को बुगाम में मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था।

ज्ञात हो कि 12 जनवरी को हम्माद खान समेत तीन आतंकियों के मारे जाने से पहले सात जनवरी को दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा के चरसू में हिजबुल आतंकी शाहिद अहमद को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here