नीरज मंगला/कपिल शर्मा चंडीगढ़:
किसानों के दिल्ली कूच की वजह से रोड ब्लॉक और आंदोलन को देखते हुए वीरवार को बसों की आवाजाही बंद रही। खासकर दिल्ली और हरियाणा की तरफ कोई बस नहीं चलाई गई। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ ने बुधवार को ही बसें नहीं चलाने का फैसला ले लिया था। जिस वजह से बसों की आवाजाही बंद रही। बावजूद इसके आईएसबीटी पर पैसेंजर पहुंचते रहे। बस नहीं होने की सूचना के बाद वह निराश होकर वापस लौटे।
बस चलेंगी या नहीं अभी नहीं तय
वीरवार को बसों का पहिया थमा रहा। बस चलेगी या नहीं यह अभी तय नहीं है। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली हरियाणा की तरफ बसें कब चलेंगी इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। किसानों के प्रोटेस्ट को देखते हुए निर्णय नहीं लिया गया है। पहले दो दिन के आंदोलन की चेतावनी थी ऐसे में शुक्रवार को भी रोड बाधित रह सकते हैं। शनिवार तक स्थिति पूरी तरह साफ होगी।
आईएसबीटी-17 पहुंचे अनिल सचदेवा ने बताया कि उन्हें किसी जरूरी कार्य से दिल्ली जाना था। लेकिन किसी भी रोडवेज की बस उन्हें नहीं मिली। काफी देर तक उन्होंने बस का इंतजार किया।