ज्ञान सागर कान्वेंट स्कूल काहनगढ़ में मनाया अध्यापक दिवस

0
981

नरेश कुमार रिंपी, बरेटा । ज्ञान सागर कान्वेंट स्कूल काहनगढ़ में अध्यापक दिवस मनाया गया। जिस में सभी स्कूल अध्यापकों और विद्यार्थियों ने समूलियत की। इस दौरान तरह -तरह की गतिविधियों द्वारा मनोरंजन के माध्यम के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी गई, सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपनी -अपनी गतिविधियां पेश की। साथ ही अध्यापकों को उनके फर्जों प्रति और बच्चों को अध्यापकों प्रति आदर -स मान बारे जागरूक किया गया। यह सब जानकारी गणित विभाग के प्रमुख सन्दीप सिंगला ने दी और बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को जानकारी दी कि एक अध्यापक ही सब का भविष्य सृजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हमें अपनी जिंदगी की मंजिल पर पहुंचने का रास्ता बताता है। स्कूल चेयरमैन रामपाल सिंह सेखों ने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की बहुत -बहुत बधाई दी। साथ ही बच्चों को जिंदगी में आगे बढऩे और पढ़ाई प्रति जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here