ट्रैक्टर से टकराने से बाईक सवार की मौत

0
993

गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल

शहर की लंबी रोड़ पर सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर- ट्राली से बाईक सवार के टकरा जाने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद गिद्दड़बाहा पुलिस से अज्ञात ट्रैक्टर चालक खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गांव लालबाई का रहने वाला तेजिन्द्र सिंह पुत्र हरभजन सिंह गत रात्रि अपने काले रंग के मोटरसाइकिल नं P.B.30 Q/0816 द्वारा गिद्दड़बाहा से अपने घर गांव लालबाई जा रहा था कि इस दौरान लंबी मार्ग पर बने ईंट भठ्ठे समीप सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से उसकी बाईक टकरा गई। जिसके चलते वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसको श्री विवेक आश्रम की एंबुलेंस के चालक शमिन्द्र सिंह मंगा व बाबा कलियाण देव ने सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा पहुंचाया मगर वहा पर डयुटी पर तैनात डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चला कि उक्त ट्रैक्टर ट्राली में घग्गरेन भरी हुई थी व वह तेल खतम होने की वजह से वही खड़ी थी। मामले के जांच अधिकारी एएसआई सर्बजीत सिंह ने बताया कि मृतक तेजिन्द्र सिंह के भाई सुखजिन्द्र सिंह के बयानों पर थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 304 ए, 283, 427 के तहत मामला दर्ज का अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here