पंजाबी गायक एली मांगट और करण औजला के बाद अब परमीश वर्मा भी विवादों में गिर गए हैं. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में पंजाबी गायक परमीश वर्मा बुलेट बाइक चला रहा है, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा है. इसके साथ ही वो बुलेट से पटाखे की आवाज निकालते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वो बाइक भी ओवर स्पीड चला रहे हैं.परमीश वर्मा ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी अपलोड किया है. इस वीडियो में परमीश वर्मा सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक युवक उनकी बाइक में पीछे बैठा है जो इस वीडयो को शूट कर रहा है.इसी वर्ष 14 अप्रैल को पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ था. परमीश पर मोहाली के सेक्टर 91 में कार सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई थी. हमले में परमीश वर्मा बाल-बाल बच गए थे. इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली थी. इस हमले के बाद दिलप्रीत ने फेसबुक अकाउंट पर रिवॉल्वर के साथ एक फोटो शेयर की थी. दिलप्रीत ने फेसबुक पर धमकी भी दी थी कि इस बार तो तू बच गया, लेकिन आने वाले वक्त में नहीं बच पाएगा.हालांकि बाद में पुलिस ने गैंगस्टर दिलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था.