दुर्घटना रोकने के लिए रिफ्लेक्टर तथा रिबन लगाए

0
150

बठिंडा, कपिल शर्मा

बठिंड़ा की बरनाला बायपास रोड़ स्टोला होटल के पास पुल बनने का काम बंद होने के कारण रोड़ बंद पड़ी है जिस कारण रात के समय कोई भी दुर्घटना होने का ड़र बना रहता है।इस मौके पर संस्था प्रधान आशीष बांसल ने बताया कि, संस्था द्रारा पिछले साल भी इस रोड़ पर रिफ्लेक्टर तथा रिबन लगाए थे ताकि कोई दुर्घटना ना हो सके। अब धुंध का मौसम शुरू होने वाला है तो इस रोड़ पर कोई हादसा ना हो उसी को देखते इस साल भी संस्था के वलांटियरो द्रारा उस रोड़ पर रिफ्लेक्टर तथा रिबन लगाए गए। लोगो को इस रोड़ के बंद होने के कारण स्लीप रोड़ का इस्तेमाल करना पड़ता है। आगे बांसल ने बताया कि, हमारी तरफ से पिछले एक साल से इस रोड़ के बारे में आवाज उठाई जा रही है कि जब तक पुल का काम शुरू नही होता तब तक रोड़ को सही करवा दिया जाए ताकि कोई हादसा ना हो सके। और इसके बारे में नितिन गडकरी (भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री) के नाम पर विजय सांपला जी को मांग पत्र भी दिया गया है।आगे आप से निवेदन है कि धुंध का मौसम रहने लगा है आप अपने वाहन को धीरे ही चलाए ताकि कोई हादसा होने से बच सके। इस मौके पर संस्था मैम्बर मुकेश सिंगला, साहिल गर्ग, सचीन शर्मा, विनय गर्ग, शौनक जोशी ट्रैफिक पुलिस के क्रमचारी तथा संदीप कटारिया जी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here