गाजियाबाद
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार दिन में एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि विमान का अचानक संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो गई, जिससे विमान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अच्छी खबर ये है कि पायलट को कई हानि नहीं हुई है।
Ghaziabad: An aircraft made an emergency landing at Eastern Peripheral Expressway near Sadarpur village today, after it faced a technical problem. pic.twitter.com/ALRTCquHGA
— ANI UP (@ANINewsUP) January 23, 2020
यह एक छोटा प्लेन है, जिसमें तकनीकी खराबी के चलते एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एक्सप्रेसवे पर ठीक से लैंडिंग न हो पाने के कारण प्लेन का लेफ्ट विंग क्षतिग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना के जवानों ने रेस्क्यू कर पायलट को सुरक्षित निकाला।
इस दो सीटर प्लेन के एक्सप्रेसवे पर उतरने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट हो गई। इस दौरान विमान के साथ लोग सेल्फी लेने लगे। घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों का लगा लंबा जाम लग गया।पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच सड़क जाम को खुलवाया।