डेरा बाबा नानक
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित समारोह तथा करतारपुर साहिब के रास्ते संबंधी श्रद्धालुओं का सैलाब डेरा बाबा नानक पहुंचा। दूसरे दिन मात्र 229 श्रद्धालु ही करतारपुर साहिब के दर्शन करने गए और हजारों की संख्या में संगत दर्शनस्थल पर पहुंच कर दूर से ही करतारपुर साहिब के दर्शन करती दिखाई दी।
बड़ी संख्या में संगत के आने से प्रशासन के प्रबंध अपर्याप्त नजर आए और प्रशासन के वाहनों को कस्बे में न आने देने के दावे भी खोखले साबित हुए। इसके साथ-साथ करतारपुर मार्ग पर कोई भी पार्किंग न होने के कारण संगत द्वारा चारमार्गीय सड़क तथा उसकी सॢवस रोड को ही पार्किंग के रूप में प्रयोग किया गया और कुछ को किसानों के खेतों में अपने वाहन खड़े कर पैदल सीमा तक जाना पड़ा। संगत को अभी भी नहीं पता कि पासपोर्ट तथा आनलाइन आवेदन करने के बाद ही संगत गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेगी। कई लोगों ने तो अपने पासपोर्ट साथ रखे थे और करतारपुर टर्मीनल पहुंच कर करतारपुर साहिब जाने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन आनलाइन रजिस्ट्रेशन न करवाने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।