नगर कौंसिल द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय के आगे सजती हैं दुकाने

0
586

नीरज मंगला बरनाला ।

भारत सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत तपा में तीन सार्वजनिक शौचालय बनाए गए जिनको नगर कौंसिल द्वारा किसी ना किसी तरह का बहाना बना कर खोला नहीं गया जिसके लिए यह शौचालय अखबारों की सुर्खियां भी बनते रहे पर इसी तरह तपा के बाहरी बस स्टैंड पर बने सार्वजनिक शौचालय को बिल्कुल कंपलीट कर तो दिया गया है पर लोगों की सहूलियत के लिए खोला नहीं गया जब उस जगह पर इसे खोले जाने की बहुत आवश्यकता है यहां खास कर महिलाओं को जो या तो बस से उतरती है या फिर बस की प्रतिक्षा करती है उनको शौचालय ना खुलने के कारण बहुत मुश्किल होती है
और आदमी तो शौचालय के बाहर बनी दिवार पर पेशाब करते आम तौर पर देखें जा सकते हैं जिससे वहां पर बदवू फैलती है और वहां से गुजरने वाले लोगों गुजरना या कुछ समय खडना भी दुश्वार हो जाता है
शौचालय ना खुलने से वहां पर शौचालय के आगे दुकानें सजने लगी है यहां खाने पीने वाली रेहडीया ने इन शौच के आगे अपने पक्के तौर पर कब्जे कर लिए हैं
इस बारे में जब नगर कौंसिल के ईओ आशीष कुमार से बात की तो उन्होने बताया कि उन्हें बताया गया इस शौचालय में टूटीया चोरी हो गई है जब उनसे पूछा गया कि अगर टूटी चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में लिखाई गई है तो उन्होंने बताया कि वह अभी नए आए हैं इस बारे में पता करते हैं और उन्होंने बताया अभी इसी दिन के समय 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक तक खोला जा रहा है अगर सब कुछ ठीक रहा तो उसके बाद देर शाम तक खोला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here