नशा बेचने का विरोध करने वाले पर हमला

0
1020

बठिडा
शुक्रवार देर शाम को बाबा दीप नगर में करीब छह व्यक्ति द्वारा एक समाजसेवी संस्था के सदस्य पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने संस्था मेंबर को जान से मारने की नीयत से फायरिग भी की। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद करते हुए सात अज्ञात समेत आठ लोगों पर इरादा ए हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमला करने की वजह पीड़ित व्यक्ति द्वारा मोहल्ले में नशा बेचने वाले लोगों का विरोध करना है। पुलिस को शिकायत देकर नई सोच वेलफेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान बलकार सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर ने बताया कि बीती शुक्रवार शाम को वह अपने घर पर मौजूद था। इस दौरान गली में काफी रोला पड़ रहा था। जब वह घर से बाहर आया, तो देखा कि सात-आठ अज्ञात युवक क्लब के सदस्य हरमीत सिंह के साथ बहसबाजी कर रहे थे। बलकार सिंह ने बताया कि वह क्लब के मेंबर हर्षदीप सिंह को साथ लेकर उक्त युवकों को समझाने के लिए गया, तो उन्होंने उसके साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने लोहे की राड़ व लाठियों से उसके साथ मारपीट की। लड़ाई का पता चलने पर जब मोहल्ले के लोग एकत्र होने लगे, तो आरोपित गली में फायरिग कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित बलकार सिंह ने बताया कि मोहल्ले में चल रही गैर सामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए नई सोच क्लब का गठन किया गया था, लेकिन मोहल्ले के कुछ लोगों इस पसंद नहीं था। पीड़ित के मुताबिक हमलावरों में से एक व्यक्ति को जानता है। कैनाल कालोनी पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here