मोगा, द अपील न्यूज ब्यूरो
सीआईए स्टाफ बाघापुुराना पुलिस ने नशे करने के एक आदी युवक को 29 हजार रुपये की जाली करंसी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित मनजिंदर सिंह उर्फ मनी हाल में जगराओं में रह रहा था। वह 500 का नोट बाजार में खपाता था लेकिन 2 हजार का नोट चलाने के लिए खास तरीका इस्तेमाल करता था। आरोपित मनजिंदर शादी समारोह में जाता था और दूल्हा या दुल्हन को शगुन में दो हजार का नोट देकर कुछ रुपये देता था और शेष राशि में मिले असली रुपये लेकर चंपत हो जाता था। उसने जल्द अमीर बनने के लिए जाली करंसी खपाने का काम शुरू किया था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर मंगलवार की शाम गांव बुट्टर कलां के पास उसे काबू कर लिया।उसके पास से जो 29 हजार की जाली करंसी मिली। इसमें 2 हजार के 14 और 500 के दो जाली नोट शामिल थे। पुलिस ने उस पर थाना बाघापुराना में देशद्रोह के आरोप समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दिया। बुधवार को उसे मोगा की अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर तिरलोचन सिंह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में मनजिंदर ने कुबूल किया है कि वह पिछले करीब एक महीने से जाली करंसी खपा रहा था। खुद के पास कोई काम धंधा न होने व नशे की पूर्ति और जल्द अमीर बनने की चाह में उसने यह धंधा शुरू किया था।