नहरी पानी की बंदी 16 से 25 अप्रैल तक्क रजबाहे माईनरों की सफ़ाई के मद्देनज़र की जा रही है बन्दी

0
357

बठिंडा,आशीष शर्मा

कार्यकारी इंजीनियर नहरी मंडल श्री जी.ऐस्स बाहिया ने प्रैस को जारी एक बयान के द्वारा बताया कि बठिंडा ब्रांच के नहरी पानी की बंदी की जा रही है। यह बंदी 16 से 25 अप्रैल 2020 तक की जा रही है।
कार्यकारी इंजीनियर श्री बाहिया ने ओर जानकारी देते बताया कि यह बंदी नरमा, कपास की फ़सल की बिजवाई को मुख्य रखते की गई है जिससे नरमे की बिजवाई से पहले -पहलां
रजबाहे माईनरों की साफ़ -सफ़ाई की जा सके।
श्री जी.ऐस.बाहिया ने इस नहर बंदी के मद्देनज़र आम लोगों और ख़ास करके जमीनदारों और सम्बन्धित विभागों को सूचित करते कहा है कि वह बठिंडा ब्रांच अधीन पड़ते गाँवों और शहरों के जल घरों के पानी वाले टेक भर लिए जाएँ जिससे इस होने वाली बंदी दौरान उन को पीने वाले पानी की किसी तरह की कोई समस्या न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here