बठिंडा । समाजसेवी संस्था श्री गणेश वैलफेयर सोसाईटी बठिंडा ने गुरु नानक पुरा मोहल्ला में रह रही एक नेत्रहीन बुजुर्ग महिला हरकौर को राशन उपलब्ध करवाया। इस मौके पर संस्था प्रधान आशीष बांसल ने बताया कि, हमारी संस्था पिछले कई महीने से नेत्रहीन महिला को राशन उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होने ने बताया कि, यह राशन की सेवा सत्यानारायण खंडेलवाल जी की तरफ से की गई है । आगे संस्था के मैम्बर रिषि गर्ग ने बताया कि, यह नेत्रहीन बुजुर्ग महिला का परिवार मे भी कोई नही है इस मौके पर रिषि गर्ग, उपस्थित थे ।