पँजाब में हर फ्रंट पर फेल हुई कांग्रेस सरकार

0
335

पँजाब में हर फ्रंट पर फेल हुई कांग्रेस सरकार अब बच्चो के वजीफे भी हड़पने लगी है जिसके लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कड़ा विरोध जताया है सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि कैप्टन के जंगल राज में भ्रष्ट मंत्री गरीबों व अनुसूचित जाति के बच्चों की वजीफा राशि को भी हड़प रहे हैं। गरीब  विरोधी मानसिकता रखने वाले साधु सिंह धर्मसोत को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए। सरां ने कहा कि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 24 अगस्त को मंत्री धर्मसोत और उसके साथियों द्वारा गरीब विद्यार्थियों के लिए आई वजीफा राशि में से 63.91 करोड़ रुपये हड़पने के बारे में जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव विनी महाजन को सौंप दी थी, सरां ने कहा कि ये राशि मात्र इतनी ही बल्कि कई गुना ज्यादा 960 करोड़ है,जिसका केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा हिसाब मांगा जा रहा है,जिसको लेकर घपला उजागर हुआ है,इस पर बेशर्मी धारण करते हुए कैप्टन सरकार तीन दिन बीत जाने के बावजूद सरकार ने कार्रवाई नहीं की और चुप्पी साधे बैठी है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सीएम ने धर्मसोत को मंत्रिमंडल से निकालकर गिरफ्तार न करवाया तो भाजपा को मजबूरन कोरोना काल मे गरीब बच्चो के हकों के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ेगा व पंजाब सरकार के पुतले दहन होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here