पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 10 मार्च को, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध: डीएसपी लांबा

0
343

जिला पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व फोर्स द्वारा बढ़ाई गई चौकसी
नाकाबंदी करके वाहनों को किया जा रहा चेक, असामाजिक तत्वों को नहीं उठाने दिया जाएगा सिर
सीनियर कप्तान पुलिस के निर्देशों पर सुरक्षा के किए गए सख्त प्रबंध

बठिंडा, धीरज गर्ग 

 

डीएसपी सिटी वन चिरंजीव लांबा न बतया की IG साहब और मैडम SSP के मार्गदर्शन से पुलिस टीम तथा केंद्रीय रिजर्व फोर्स द्वारा स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही है। शहर में क्राइम के बढ़ने के कारण और विधानसभा चुनाव के नतीजों की तारीख भी नजदीक आ रही है 10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती होनी है और पंजाब मैं नई सरकार बनने जा रही है इसको भी देखते हुए कोई शरारती आंसर शहर में वोटों की गिनती दौरान गड़बड़ी ना पहुंचाएं चेकिंग की जा रही है बठिंडा शहर में लगभग पुलिस के 50 नाके लगे हैं हर वाहन मोटरसाइकिल की चेकिंग की जा रही है उसे खंगाला जा रहा है और उसका रिकॉर्ड नोट किया जा रहा है और यह चेकिंग आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस टीम द्वारा जहां वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है, वहीं बुलेट मोटरसाइकिलों पर सवार नौजवानों द्वारा पटाखे चलाकर दहशत फैलाई जा रही है, जिस पर रोक लगाने के लिए भी चेकिंग जारी है। उन्होंने बताया कि इस तरह की दहशत फैलाने वालों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है और उनके मोटरसाइकिल भी जब्त किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बठिंडा शहर में आने जाने वाले वाहनों और वाहन चालकों की चेकिंग की जा रही है, गाड़ियों के कागजात तथा अन्य दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी अनहोनी घटना से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा महानगर में अमन शांति को बरकरार रखा जा रहा है तथा किसी भी असामाजिक तत्व को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिला पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए तैनात है तथा आम जनता भी पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग में पुलिस का पूरा सहयोग दें, ताकि अमन शांति को कायम रखा जा सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा तथा किसी भी तरह के क्राइम को रोकने के अलावा हथियार और नसों की तस्करी पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बठिंडा में किसी भी तरह की गलत गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here