बठिंडा
सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल फकरसर थेडी में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह और प्रिंसीपल श्रीमती प्रितपाल कौर के नेतृत्व में पेरेंट टीचर मीटिंग करवाई गई। इस दौरान सभी कलास इंचार्जों ने छात्रों के प्रदर्शन के संबंध में अभिभावकों को जानकारी दी। इस मौके पर गांव के सरंपच कौर सिंह भुल्लर ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पंजाबी के टीचर विपन ने करियर गाईडैंस प्रदर्शनी लगाई और छात्रों को विभिन्न कोर्सोे संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई।