प्रधान मंत्री मोदी और पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन को नहीं चाहता कोई सुनना, कुर्सियां खाली होने के कारण रैली की रद्द-अमरजीत मेहता

0
207

बठिंडा, कपिल शर्मा
प्रधानमंत्री नरिन्दर मोदी ने आज फिरोजपुर में रैली को संबोधन करना था परन्तु अचानक रैली रद्द कर दी गई, जिसको भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे में लापरवाही बरताव के दोष लगाऐ गए हैं। वहीं इस मामले और आम आदमी पार्टी के सूबा सह सचिव और पंजाब के वक्ता अमरजीत मेहता ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि पंजाब के लोग प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी और पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सुनना ही नहीं चाहते क्योंकि दोनों का ग्राफ पंजाब में खत्म हो उठाया है। उन्होंने कहा कि रैली रद्द करने का कारण पंडाल खाली रहना था, क्योंकि पंजाब निवासियों ने इस रैली से किनारा किया और कोई भी जाने को तैयार नहीं था और जलसा न होने के कारण ही प्रधान मंत्री की तरफ से रैली रद्द की गई है, उन्होंने कहा कि पंजाब निवासियों की तरफ से भाजपा को दिए गए कोरे जवाब ने साबित कर दिया है कि लोग किसी भी सूबो में मतदान में भाजपा को पूरी तरह नकार देंगे और पंजाब में अब भाजपा और उस के सहयोगियों की खेल खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जहां तक सुरक्षा की बात है चन्नी सरकार पूरी तरह फेल है जिस सूबो की सरकार प्रधान मंत्री की सुरक्षा यकीनी नहीं बना सकती वह आम व्यक्ति की सुरक्षा कहां से करेंगे इस करके पंजाब अंदर अमन कानून की स्थिति डामा-डोल है उन्होंने कहा प्रधान मंत्री ही नहीं हर व्यक्ति ही अपने आप को पंजाब के अंदर असुरक्षित महसूस कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here