लाईनों पार इलाके में सिंगला परिवार को मिली बड़ी ताकत, बाबे के परिवार ने पकड़ी तराजू

0
211

शिरोमणी अकाली दल की लहर के आगे कोई नहीं टिक सकेगा: सरूप सिंगला

बठिंडा, कपिल शर्मा

विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला के काफिले को उस समय बड़ा समर्थन मिला जब आज लाइनोपार बठिंडा के वार्ड नं 42 में कांग्रेस पार्टी को झटका देते हुए चरनजीत सिंह सिद्धू बाबा के अपने परिवार और साथियों समेत अकाली दल में शामिल हो गए। जिनको पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने शामिल करते हुए स्वागतम कहा और पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया। इस मौके श्री सिंगला द्वारा चरनजीत सिंह सिद्धू को शिरोमणी अकाली बठिंडा शहरी का संगठन सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके चमकौर सिंह मान प्रधान अकाली दल किसान विंग जिला बठिंडा शहरी, सर्कल प्रधान सुखदेव सिंह गुरथड़ी, पूर्व एमसी बंत सिद्धू, यूथ अकाली नेता मनदीप सिंह लाडी, पूर्व एमसी दर्शन बजाज, सुखबीर मानशाहिया, आजाद सिंह लड्डू, राजदीप ढिल्लों, बौरिया सिंह, बीबी मनजीत कौर चाहल, प्रीतम गार्ड, मलकीत कौर व बड़ी संख्या में नगर निवासी उपस्थित थे। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने पारिवारिक एकत्र को संबोधित करते हुए कहा कि शिरोमणी अकाली दल के हक में लहर चली हुई है, जिसके आगे कोई नहीं टिक सकेगा, क्योंकि कांग्रेस और आप के पास वोटें मांगने के लिए कोई एजेंडा नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और खासकर वित्त मंत्री की नीतियों से हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है, जबकि शिरोमणी अकाली दल की सरकार ने हर वर्ग की भलाई के लिए स्कीमें बनाईं और इस सरकार ने वह स्कीमें भी बंद कर दीं। उन्होंने लाईनों पार इलाके के लोगों से वोटों की मांग करते हुए विश्वास दिलाया कि वह इस इलाके के चहुंमुखी विकास के लिए पहले की तरह हमेशा ही यत्नशील रहेंगे। इस मौके बड़ी संख्या में अकाली नेता भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here