बठिंडा की लड़कियों ने मानसा को हराया

0
899

अनिल कुमार, बठिंडा
शिक्षा विभाग पंजाब की हिदायतों के अनुसार करवाई जा रही 65वेें पंजाब राज्य स्कूलज़ हैंडबाल खेल (अंडर -14 लडक़े और लड़कियां) के दूसरे दिन हुए प्री-क्वार्टर मुकाबलों में जि़ला बठिंडा की लड़कियों की टीम ने जि़ला मानसा की लड़कियों को 4-3 के अंतर से हराकर क्वार्टर फ़ाईनल में अपनी जगह पक्की की। इसी तरह दूसरे प्री-क्वार्टर मैच में लुधियाना की टीम ने मोगा की टीम को 7-2 के अंतर से शिकस्त दी। जि़ला फरीदकोट की लड़कियों की टीम ने फतेहगढ़ साहिब की टीम को 5-3 से हराया। इसी तरह अन्य मैचों में तरनतारन ने फिऱोज़पुर को 11-1, पटियाला ने फाजिल्का को 15 -7, मोहाली ने मोगा को 22 -11, फरीदकोट ने तरनतारन को 7-2 के अंतर से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here