बठिंडा विकास मंच कोरोनावायरस प्रति जागरूकता अभियान

0
921

बठिंडा

बठिंडा विकास मंच द्वारा कोरोनावायरस प्रति जन-जन को जागरूक करने के अभियान अधीन अन्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बठिंढस विकास मंच प्रधान राकेश नरूला ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते साफ-सफाई पौष्टिक खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मुकेश गर्ग ने कहा कि कोरोनावायरस से स्वम व दूसरों की रक्षा करने हेतु साबुन से बार-बार बहते पानी में हाथ धोने चाहिए। जगजीवन शर्मा समाजसेवी ने बताया कि छीकने-खांसने के दौरान मुंह ढक कर रखना चाहिए। सेवा राम सिंगला ने कहा कि अगर किसी व्यकित को बुखार व खांसी है तो वह किसी के संपर्क में न आए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाए। सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलांए। आई.जे.गुप्ता ने कहा कोरोनावायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलना है इसलिए संदिग्ध से दूरी बनांए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here